
जिला पंचायत के बैठक में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य विदवान मरकाम, क्षेत्रीय समस्याओं पर किए चर्चा, जानिए किन मुद्दों पर जिला पंचायत सदस्य ने अपनी बात रखी –
कोरबा। जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 के जिला पंचायत सदस्य श्री विदवान सिंह मरकाम भी शामिल हुए. जहां उन्होंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में अपनी बात रखी। उन्होंने मीडिया वार्ता में कहा कि हम अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित होकर काम रहें हैं. इस विकास यात्रा में जनता का भी भरपूर सहयोग रहना चाहिए, जिससे हम क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रच सकें। जिला पंचायत सदस्य ने कहा क्षेत्र की तमाम बुनियादी सुविधाएं हैं उसे तत्परता के जिला पंचायत सभाकक्ष में हम रख कर उसे पूरा करने हेतु संकल्पबद्ध हैं. मरकाम आगे ने बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाएं व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम हर संभव प्रयासरत हैं और रहेंगे।
बता दें जिला पंचायत के बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री विदवान सिंह मरकाम ने विभिन्न मांगो को लेकर अपनी बात रखी:-
1. मुख्यमार्ग ग्राम सरमा से सुखरीताल तक बनी सड़क को मरम्मत कराने की मांग की।
2. मुख्यमार्ग ग्राम दुल्लापुर से कांशीमुड़ा पहुंच मार्ग को मरम्मत कराने की मांग की।
3. क्षेत्र में जिन गांवों में स्कूल/ तालाब/हाट-बाजार से गिट्टी क्रेशर खदान की क्राईटेरिया जांच कर नजदीक क्रेशरो को बंद कराने की मांग की।
4. 3 वर्ष से अधिक समय तक एक ही जगह पर पदस्थ वन विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों का स्थानांतरण कराने की मांग।
5. ग्राम पाली से दुल्लापुर तक 3 फेस बिजली तार लगाने की मांग शामिल है।