कचरा सेंटर में पानी की समस्या से कर्मचारी परेशान, नगर परिषद से बोरवेल बनवाने की मांग
कचरा सेंटर में पानी की समस्या से कर्मचारी परेशान, नगर परिषद से बोरवेल बनवाने की मांग
सरकारी योजना के गजरा साइड स्थित कचरा सेंटर में पानी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। यहां काम करने वाली महिला कर्मचारियों का कहना है कि मोहल्ले से कचरा लाने के बाद उन्हें नहाने-धोने के लिए पानी की जरूरत होती है, लेकिन सेंटर में पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कर्मचारियों ने बताया कि सेंटर में जो बोरवेल है, वह खराब पड़ा है। पानी की आपूर्ति नगर परिषद की टंकी से होती है, लेकिन वह भी कुछ समय के लिए ही आता है। सेंटर में पानी स्टोर करने के लिए न तो सिंटेक्स टैंक है और न ही कोई अन्य व्यवस्था, जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है।
महिला कर्मचारियों ने नगर परिषद बाकी मोगरा से जल्द से जल्द बोरवेल बनवाने और पानी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है ताकि कामकाज के दौरान उन्हें कोई समस्या न हो।
धन्यवाद
छत्तीसगढ़ न्यूज