
चुनावीं मैदान में उतरेंगे आदिवासी युवा नेता विजय प्रभात –
कोरबा/पाली। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने के साथ आमजन भी अपने – अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुनने के लिए आतुर है। वहीं जिले के पाली विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत तिवरता जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 03 से प्रबल दावेदार आदिवासी नेता विजय प्रभात कंवर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
गौरतलब है कि विजय प्रभात कंवर एक जाना पहचाना नाम है क्योंकि वे लंबे समय से सामाजिक हित के लिए कार्य करते आ रहे हैं, वे एक प्रगतिशील विचारों से परिपूर्ण युवा हैं। उन्हें तिवरता क्षेत्र की जनता अपना प्रतिनिधि चुनना चाहती है। विजय प्रभात एक लोकप्रिय आदिवासी युवा हैं, वे सभी सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहते हैं और सामाजिक समस्याओं व व्यक्तिगत समस्याओं पर निराकरण कराने हेतु संकल्पित रहते हैं। विजय प्रभात कंवर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अगर तिवरता जनपद पंचायत क्षेत्र की जनता मुझे जनपद सदस्य के रूप में अपना प्रतिनिधि चुनतीं है, तो हमारा मुख्य उद्देश्य यह होगा कि हमारे जनपद क्षेत्र की समग्र विकास करना। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना। विजय प्रभात कंवर ने आगे कहा हमारा उद्देश्य में यह भी शामिल है कि हम सभी समुदायों की मानवीय मूल्यों एवं समुचित विकास के साथ सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित हैं।