
ग्राहक सेवा केन्द्र में अज्ञात लोगों ने किया चोरी, 15,000 रूपए लेकर हुए फरार –
कोरबा। जिले के सिविल लाईन थाना रामपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रिस्दी में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में गत रात्रि 12 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र का शटर का ताला तोड़कर 15,000 रूपए का चोरी कर लिया गया है.
आप कही न कही csp में चोरी होना या लुट होना सुने ही होंगे, लेकिन यहां सवाल है कि csp का सुरक्षा कोन करेगा।। अकसर देखा गया है csp पूरा अपने ऊपर जिम्मेदारी देकर एक csp चंचलता करता है।। लुट या चोरी होता है उसका जिम्मेदार कौन होगा।। जब csp का नुकसान होगा तो उसका भरपाई कौन करेगा।। ऐसा कोई नियम नहीं है भारतीय स्टेट बैंक में जिससे csp को मदत मिल सके।।


बता दें ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक विकास राणा ने स्थानीय थाना सिविल लाईन रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है.