राज्यपाल रमेन डेका 16 एवं 17 मार्च को कोरबा प्रवास पर रहेंगे –

राज्यपाल रमेन डेका 16 एवं 17 मार्च को कोरबा प्रवास पर रहेंगे –
कोरबा। महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जानकारी के मुताबिक वे 16 एवं 17 मार्च को कोरबा के दौरे पर आएंगे, जहां श्री डेका 16 मार्च को 11:30 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर से प्रस्थान करेंगे तकरीबन 1:30 बजे NTPC गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंचेंगे. फिर वे माध्यन भोजन करके दोपहर 03:30 बजे कावेरी भवन से जाएंगे बुका रिसॉर्ट वहां तकरीबन 04:30 बजे पहुंचेंगे। जहां वे भ्रमण करेंगे, फिर वहां से श्री डेका NTPC गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। महामहिम राज्यपाल डेका 17 मार्च को सुबह 09:45 बजे कावेरी भवन से प्रस्थान करेंगे और 10:00 बजे जिला कार्यालय कोरबा पहुंचेंगे जहां कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा कलेक्टर परिसर में वे एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहां से फिर श्री रमेन डेका दोपहर 12 :00 बजे कलेक्टर कार्यालय से प्रस्थान कर 12:10 बजे CSEB गेस्ट हाउस पहुंचकर लंच करेंगे. फिर वे दोपहर 03:00 बजे जांजगीर चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे।