बांकीमोंगरा के सरस्वती स्कूल में विद्यार्थियों के बीच मारपीट, स्कूल प्रबंधन पर सवाल
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले बांकीमोंगरा के सरस्वती स्कूल गजरा में छात्रों के बीच मारपीट का घटना सामने आया है । दरअसल स्कूल के छात्रों के बीच मामूली बात पर आपस में लड़ाई हो रहे थे तभी स्कूल के ही छात्र यस राज ने आपस में हो रहे लड़ाई को छोड़ाया और समाझने का प्रयास किया जहां फिर मामला शांत हो गया, लेकिन उसे क्या पता था कि आपस हो रहे लड़ाई को छोड़ाना महंगा पड़ जाएगा । लड़ाई के बाद बांकीमोंगरा निवासी सिद्धांत साहु अपने घर गया और स्कूल ड्रेस चेंजकर अपने बड़ा भाई व उनके दोस्त को घटना की जानकारी दी जिसके बाद तीनों स्कूल वापस जाकर कटाईनार निवासी यस राज से मारपीट किया इस दौरान स्कूल के ही छात्र सिद्धांत साहु ने यश राज पर अपने जेब में रखे धारदार जैसे हथियार कैंची से हमला कर दिया जिससे यश राज घायल हो गया । वहीं मारपीट का घटना देख स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी घायल यश राज के परिजनों सहित आसपास के लोगों को पता चला जहां तत्काल स्कूल परिसर पहुंचे । भीड़ देख स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के गेट को ताला जड़ दिया इधर घटना की सुचना 112 सहित बांकीमोंगरा थाना में सुचना दिया गया , सुचना पाकर तत्काल 112 की टीम व बांकीमोंगरा थाना से स्टाफ घटना स्थल स्कूल पहुंचे जहां पुलिस के पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा ताला खोला गया । जिसके बाद आरोपी को थाना ले गए , वहीं घायल छात्र को अस्पताल भेजा गया । आगे की जांच बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
सरस्वती स्कूल प्रबंधन का लापरवाही आया सामने
खबर की सुचना मिलने पर स्थानीय पत्रकार घटना की जानकारी लेने स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्राचार्य प्रमोद शर्मा पत्रकार पर हावी हो गए और उनके द्वारा कहां गया कि जो करना है कर लो और सारा जानकारी थाना में जाकर लें लो हम घटना की जानकारी थाना में अवगत कर दिये है , वहीं स्कूल में सीसीटीवी के संबंध कहां की सीसीटीवी कैमरा खराब है । वही स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि जो युवा स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं वें स्कूल परिसर में कैसे घुस आया , अन्य जानकारी बहुत जल्द