April 29, 2025

ग्राम पंचायत धवलपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर शिविर लगा, जनपद सदस्य अधिवक्ता संतोष मरावी के पहल से क्षेत्र की जनताओं को मिल रहा लाभ, जनता बोली:- ऐसे ही शिविर समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए, जनता ने जनपद सदस्य का जताया आभार –

ग्राम पंचायत धवलपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर शिविर लगा, जनपद सदस्य अधिवक्ता संतोष मरावी के पहल से क्षेत्र की जनताओं को मिल रहा लाभ, जनता बोली:- ऐसे ही शिविर समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए, जनता ने जनपद सदस्य का जताया आभार –

कोरबा। जिले के पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धवलपुर में जनपद सदस्य अधिवक्ता संतोष मरावी के पहल से जनताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिविर लगाया गया.

जिसमें किसानों की फौती नामांतरण, सीमांकन, हिस्सा बंटवारा जैसे राजस्व संबंधित अन्य समस्याओं को लेकर शिविर में समाधान किया गया तथा जो कार्य तत्काल नहीं हो पाया है उसे जांच कर उसे जल्दी से समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया है।

उक्त शिविर में जनपद सदस्य अधिवक्ता संतोष मरावी, पटवारी सुनीता साहू, ग्राम पंचायत धवलपुर के सरपंच श्री बीर सिंह मरकाम, उपसरपंच श्री संतोष कमरो सहित किसानों एवं अन्य गणमान्यजनों की विशेष रूप से उपस्थिति रही।