April 29, 2025

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल –

कोरबा। जिले के पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10, 11 एवं 12 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से अधिवक्ता मानमति मरावी, क्षेत्र क्रमांक 11 से गोंगपा नेता विद्वान मरकाम एवं क्षेत्र क्रमांक 12 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ गोंगपा नेता रायसिंह मरकाम ने नामांकन दाखिल किया।

बता दें पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी जिला पंचायत क्षेत्रों में गोंगपा की मजबूत पकड़ है। वहीं अब देखना यह है कि क्या गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पोंड़ी उपरोड़ा के तीनों जिला पंचायत क्षेत्रों में फिर से जीत का परचम लहरा पाएगा या नहीं। नामांकन दाखिल करने के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोहर सिंह श्रोते, जिला संगठन मंत्री रामेश्वर उर्रे, मुकेश कुमार पोया, कांति ओड़े, भुवन सिंह उर्रे, विनोद श्याम, सुशील श्याम, भुवन सिंह ओरकेरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।