
शिवशरण पाल कंवर के सिर पर सजेगा ताज –
कोरबा/पाली। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण के लिए मतदान हो चुका है, वहीं कल दूसरा चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. जहां तीसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार जारी है 23 फरवरी को तीसरा चरण के लिए वोट डालें जाएंगे।

जिले के पाली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी शिवशरण पाल कंवर को क्षेत्र भ्रमण कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं. जनता उन्हें बेहद पसंद कर रही और वे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। शिवशरण पाल कंवर ने मीडिया वार्ता के दौरान बताया कि हम हमारे जनपद पंचायत क्षेत्र की सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे, उन्होंने कहा मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूॅं कि वो अपना मत का अवश्य ही सदुपयोग करें।
