
UPI एवं GPAY सहित अन्य ऐप्स से फिर पेमेंट में परेशानी –
03/04/2025। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI एवं GPAY सिस्टमों में पूरे देशभर में सिस्टम एक बार फिर से ठप हो गया है. Phone pe, Google pay, Gpay Paytm एवं अमेज़न पे सहित अन्य ऐप्स में लाखों यूजर्स को पेमेंट करने में काफी ज्यादा परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।