
हमारे ग्राम पंचायत जेंजरा के सर्वांगीण विकास हेतु हम सदैव तत्पर रहेंगे – रामचरण बिंझवार
कोरबा/कटघोरा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जेंजरा में आदिवासी समाज के युवा चेहरा रामचरण बिंझवार सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान हैं. जब से चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है तब से रामचरण बिंझवार अपने ग्राम पंचायत में सक्रिय हो गए हैं। वे लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. वे ग्राम पंचायत जेंजरा के घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
बता दें पूर्व में रामचरण बिंझवार ग्राम पंचायत जेंजरा के वार्ड पंच रह चुके हैं. वे सामाजिक कल्याण हेतु संकल्पित रहते हैं। सरपंच प्रत्याशी रामचरण बिंझवार ने मीडिया वार्ता के दौरान बताया कि हम ग्राम पंचायत जेंजरा की विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. जेंजरा को हम उच्च शिखर पर ले जाएंगे, कटघोरा ब्लॉक में फर्स्ट क्लास का पंचायत बनाएंगे। बिंझवार ने आगे कहा ग्राम पंचायत के बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों को पेंशन योजना के तहत सभी पेंशनर्स को निर्धारित समय सीमा पर पेंशन दिलाएंगे, बिजली, पानी, सड़क जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी हम काम करेंगे। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता में विशेष रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त करने हेतु शामिल रहेगा। बिंझवार ने कहा कि हम सभी समुदायों का समुचित विकास के साथ सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने हेतु संकल्पित रहेंगे।
