April 28, 2025

नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को सामूहिक रूप से किया गया सम्मानित

नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को सामूहिक रूप से किया गया सम्मानित

नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को सामूहिक रूप से किया गया सम्मानित aaradhya news
नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को सामूहिक रूप से किया गया सम्मानित   aaradhya news

रंजीत कुमार चौधरी

डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ) शहर के बाबुगंज मुहल्ले मे शनिवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे समारोह के आयोजनकर्ता पूर्व एनडीए प्रत्याशी डिहरी विधानसभा के जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सोनी ने उपस्थित मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सदस्य के हाथो नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षो को अंगवस्त्र के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित कराया साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित विशेष लोगो को भी सम्मानित किया गया , इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने कहा की चुनाव मे तो जीत हार लगी रहती है मगर जिनकी जीत होती है उन्हें सब बातो से परे उठ कर अपने कर्तव्यों सर्वश्रेष्ठ पालन करते हुये जन सेवा को पुरे लगन से करना चाहिये क्योंकि जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जो आपकी पहचान बनाने के साथ आपको आगे और आगे बढ़ाने का कार्य करती है इसलिए आप सभी अपने मिले जिम्मेवारी को पुरी ईमानदारी से करे और कही दिक्क़त आये तो हम आपकी पुरी पुरी मदद करेंगे , वही रिंकू सोनी इस सफल कार्यक्रम से उत्साहित होकर कहा वे ऐसे कार्यक्रम आगे भी करना चाहते है जिसमे मुखिया सहित पार्षदो को भी सम्मानित किया जा सके जिससे उनका उत्साह बढ़े और वे बेहतर से बेहतर कार्य को कर सके , वही सम्मानित पैक्स अध्यक्षों ने मंच से इस सम्मान के लिये अपना आभार आयोजनकर्ता के प्रति व्यक्त किया , इस कार्यक्रम मे श्रवण कुमार अटल , पंकज कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता , विनय बाबा , शम्भु राम , संतोष राम , प्रकाश गोस्वामी , हरेश कुमार सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *