April 29, 2025

ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ के सरपंच प्रत्याशी कृष्णा कुमार उर्फ किशुन के सिर पर सजा ताज –

नवनिर्वाचित सरपंच श्री कृष्णा कुमार किशुन अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाज़ी करते हुए

ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ के सरपंच प्रत्याशी कृष्णा कुमार उर्फ किशुन के सिर पर सजा ताज –

कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। जिले के पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ से सरपंच प्रत्याशी श्री कृष्णा कुमार ( किशुन ) ने 60 वोटों से अपने विपक्षी उम्मीदवारों को मात दे दिया. कृष्णा कुमार किशुन ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के ग्राम घुमानीडांड़ में जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं, इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे जोशी लाल मरपच्ची, पूर्व जिलाध्यक्ष जी एस यू अनिल पोया, सामाजिक कार्यकर्ता तपन कुमार आयम, मंघन सिंह मरपच्ची, सोनू मरकाम, सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे और सभी ने विजयी सरपंच प्रत्याशी को बधाई दीं।


आपको बता दें ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ में सरपंच पद के लिए 05 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, जहां श्री कृष्णा कुमार किशुन सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की. वहीं दूसरे स्थान पर वरिष्ठ समाज सेवी व सरपंच प्रत्याशी श्री सोहन सिंह श्रोते को 259 वोट प्राप्त हुई। वहीं नवनिर्वाचित सरपंच प्रत्याशी श्री कृष्णा कुमार किशुन ने मीडिया वार्ता के दौरान कहा कि मैं ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ की जनता जनार्दन को हृदय तल से आभार व्यक्त करता हूॅं, उन्होंने कहा जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उसे मैं पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ करुंगा, और  सभी वरिष्ठजनों, बुर्जुगों, युवाओं एवं समस्त कार्यकर्ताओं को दिल से शुक्रिया।

वहीं दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी श्री सोहन सिंह श्रोते ने भी मीडिया वार्ता की और कहा मैं सर्वप्रथम ग्राम पंचायत घुमानीडांड़ की देवतुल्य जनता का धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅं, जो मुझे भरपूर प्यार, आर्शीवाद, समर्थन मिला जिसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूॅं. उन्होंने कहा कि सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो पूरी दिन रात कठिन परिश्रम करके मुझे समर्थन और आर्शीवाद दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *