
क्षेत्रीय प्रवास पर पहुंचे गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक तुलेश्वर मरकाम, कई सामाजिक कार्यक्रमों में किए शिरकत व लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू, राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम भी हुए शामिल –
कोरबा। गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम अपने एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत किया।

विधायक श्री मरकाम ने ग्राम पिपरिया एवं सेमरा में शादी समारोह में शामिल हुए तथा दूल्हा दुल्हन को एवं उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें बधाई भी दिया. वहीं ग्राम लैंगा में विधायक श्री मरकाम ने लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और उन्हें जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिया।

क्षेत्रीय प्रवास के दौरान गोंगपा राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, विधायक प्रतिनिधि तापस मार्को, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनू आयम सहित क्षेत्रीय कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
