
पॉवर प्लांट में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगी कतार –
कोरबा। ऊर्जा नगरी कोरबा के दर्री पॉवर प्लांट के स्विच यार्ड में भीषण आग लग गई. प्लांट में आग के पश्चात हड़कंप मच गया, फिर मौके पर दमकल की वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. पॉवर प्लांट में 210 मेगावाट बिजली पैदा की जाती है, जहां बिजली उत्पादन बंद हो गया है।
हादसा का मुख्य कारण है कि प्लांट में रखरखाव की लापरवाही बरतने से हुआ है. आगजनी की घटना ने ट्रांसफार्मर को भी अपने चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज लगी कि दमकल कर्मियों के टीम ने अबतक आग को काबू पाने में कामयाब नहीं हो रहा है।