
लाव लश्कर के साथ गोंगपा ने नामांकन दाखिल किया –
कोरबा/ कटघोरा। नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कमर कस ली है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी को प्रारंभ होगी। इसी बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पूरी दल-बल के साथ कटघोरा नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरा। जिसमें गोंगपा के वरिष्ठ नेता शरद देवांगन ने कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष पद एवं वार्ड नंबर 02 से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं वार्ड नंबर 01 से गोंगपा नेत्री आकृति राहुल सोनी ने पर्चा दाखिल किया है। जहां गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक तुलेश्वर मरकाम एवं राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने भी शिरकत किए, इस दौरान विधायक मरकाम ने मीडिया को संबोधित करते हुए नेता शरद देवांगन एवं नेत्री आकृति सोनी को नामांकन दाखिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि हम कटघोरा नगर के सभी 15 वार्डों में अपना प्रत्याशी उतारेंगे और जीतेंगे भी। वहीं अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी शरद देवांगन ने कहा कटघोरा में 1 से लेकर 15 वार्ड तक चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है, अगर मुझे नगर की जनता मौका देती है तो विकास की धारा बहाएंगे। इस अवसर पर गोंगपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश मरपच्ची, संभागीय संगठन मंत्री राय सिंह मरकाम, जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर कोराम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफीक़ अहमद, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, दिलीप सिंह मरकाम, अटल सिंह पोर्ते, गोंगपा नेता राहुल सोनी, कांति ओड़े, भुवन सिंह ओरकेरा, योगेन्द्र राजन, अनिल पोया, विजय कोर्राम, गणेश उईके, ललित सिंद्राम सहित बड़ी संख्या में गोंगपा कार्यकर्ता शरीक़ हुए।
बता दें कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कटघोरा नगर पालिका के सभी 15 वार्डों में अपना प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशियों का नाम लगभग चयन कर लिया है और नामांकन दाखिल करने के लिए भी प्रक्रिया जारी हो चुका है।