कब्बडी प्रतियोगिता के समापन दिवस पर शामिल हुए विधायक तुलेश्वर मरकाम
संवाददाता – अनिल पोया
कोरबा/ कटघोरा। ग्राम जेंजरा में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम बतौर मुख्य अतिथि शरीक़ हुए। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा हमारे जीवन का खेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, मरकाम ने आगे कहा खेल के साथ साथ हमें सभी क्षेत्रों में अव्वल रहना चाहिए। प्रतियोगिता में वरिष्ठ समाज सेवक रवि रजक ने शिरकत किया और उन्होंने भी संबोधित किया और कहा सौभाग्य का विषय है कि मुझे कब्बडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिला। रजक ने आगे कहा ऐसे कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होते रहना चाहिए और हमारे भावी पीढ़ियों को एक नया दिशा दशा प्राप्त हों, उन्होंने कहा प्रति वर्ष ग्राम जेंजरा में कब्बडी प्रतियोगिता आयोजित होगा, उसमें हमेशा हमारा सहयोग रहेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 15001₹ रूपये लिम्हा ने बाजी मारी, द्वितीय पुरस्कार 10001₹ रूपये दौरीकलारी, तृतीय पुरस्कार 5001₹ रूपये मिनी कल्ब देवगांव वही आखिरी एवं चतुर्थ पुरस्कार 3001₹ रूपये खुरुपारा के टीम ने प्राप्त किया।
कब्बडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, जनपद पंचायत सदस्य रामप्रसाद कोराम, सातगढ़ कंवर समाज अध्यक्ष विजय प्रभात कंवर, वरिष्ठ समाज सेवी नरेंद्र साहू, गोपाल विश्वकर्मा, गुहाराम कमरो, मोहन सिंह खुरसेंगा, दऊवाराम नेटी, जीवन ओड़े, उनमदास महंत, बजरंग चौहान, धूरसिंह कंवर, किताप सिंह श्याम, सुमेर सिंह श्याम, विजय कोर्राम, अरुण सिंह राज, राम लखन श्याम, विनोद श्याम, अर्जुन ओड़े, श्रीराम नेटी, रामप्रसाद ओड़े, वेंकट सिंह नेटी, भरत कमरो सहित बड़ी संख्या में ग्राम के गणमान्यजन एवं दर्शकगण मौजूद रहे।