
कबड्डी प्रतियोगिता आज हुआ समापन जनपद सदस्य एवं सरपंच हुए शामिल, फाइनल मुकाबले में नवापारा के टीम ने 04 अंकों से अपने विरोधी टीम को शिकस्त दीं –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। ग्राम पंचायत नवापारा में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आज समापन हुआ. जहां फाइनल मुकाबले में नवापारा C के टीम ने नवापारा B टीम को 04 अंकों से शिकस्त देकर बड़ी जीत दर्ज की, वहीं प्रतियोगिता समापन समारोह में जनपद सदस्य रघुराज नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

जिसमें विशिष्ट अतिथि सरपंच मालती महेश मरकाम, पूर्व सरपंच महेश मरकाम, उपसरपंच लक्ष्मण सिंह कुसरो, पंच राजकुमार पोया, पंच पति सुनील मरकाम, पंच पति बुधवार सिंह उईके, पंच पति बुधवार सिंह मरकाम, पंच पति जगदेव सिंह मरपच्ची, पंच इन्द्रपाल सिंह मरपच्ची, पंच पति निर्मल सिंह आयम, मितानिन बुंद कुंवर टेकाम, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पोया, इतवार सिंह कमरों, कृपाल सिंह मरकाम, चंद्रभूषण प्रताप सिंह पोया, कृपाल सिंह पोया, किताप सिंह पोया, शिवकुमार पोया, जयसूर्या कमरों, दिल मोहन सिंह कमरों, धनंजय सिंह उईके, सुनील पोया, संतोष आयम, सोनू आयम, शिवमंगल सिंह कुसरो, विजय कुसरो, सुखनंदन सिंह कुसरो, पवन पोया, भगत सिंह मरकाम, भजन सिंह मरकाम, राजकमल मरकाम, अजय मरकाम, सुखसेन मरकाम, कुमार सिंह मरकाम, सोन सिंह टेकाम (शिक्षक ), रविन्द्र कुसरो, रविन्द्र टेकाम, मफ्फू पोया, प्रवीण कुमार कुसरो, मुकेश मरकाम, मीना कुमारी पोया, विनोद कुमार मरकाम, प्रेम सिंह उईके, सुरेन्द्र उईके, रामकुमार पोया, इतवार सिंह उईके, इतवार सिंह आयम, संदीप कुमार मरपच्ची, लीला सिंह मरकाम, बाल सिंह पोर्ते, राय सिंह कुसरो, रमेश कोर्चे, रमेश कुमार मरकाम, नरेंद्र मरावी, रामप्रसाद उईके, शिवप्रसाद उईके, मान सिंह उईके, समार सिंह मरकाम, उर्मिला देवी सिंह पोया, देवंती पोया, मीना मरकाम, मधु मरकाम, उषा देवी पोया, शांति देवी उईके, राधा बाई कमरो, ननकी पोया, सोनमती आयम, बुंद कुंवर पोया, ज्ञान सिंह मरकाम, शनिच पोर्ते,बीरबल सिंह कुसरो, लाल सिंह उईके, भगवान सिंह उईके, प्रेम सिंह कोर्चे, अनिल पोया रामलाल सहित अन्य गणमान्यजन व बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।

आपको बता दें टूर्नामेंट में प्रथम ईनाम 10, 001 रुपए का नगद पुरस्कार था जिसे नवापारा C की टीम ने जोरदार प्रदर्शन के साथ अपने विपक्षी टीम को 04 अंकों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की. वहीं द्वितीय ईनाम 7,001 रुपए का नगद पुरस्कार रखा गया था, जिसमें ग्राम पंचायत नवापारा के ही B टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. और तृतीय स्थान पर द्वारीपारा की टीम रही जिसमें 5,001 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किए।