हम क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर हैं – तुलेश्वर मरकाम

कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 कोरबी से गोंगपा समर्थित प्रत्याशी विद्वान मरकाम के लिए प्रचार करने विधायक तुलेश्वर मरकाम ग्राम खिरटी पहुंचे। जहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा आप सभी ग्राम वासियों से अनुरोध करता हूॅं, कि हमारे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विद्वान मरकाम को वोट देकर प्रचंड मतों से बहुमत बनाईए. उन्होंने कहा ग्राम खिरटी के विकास के लिए हम हर संभव प्रयासरत रहेंगे। विधायक मरकाम ने आगे कहा इस लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विद्वान मरकाम ने भी सभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
बता दें इससे पहले विधायक तुलेश्वर ने विद्वान मरकाम के ही पक्ष में ग्राम पंचायत मड़ई एवं बंजारी में प्रचार किया और वहां मौजूद लोगों से गोंगपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने हेतु अपील की.