जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विद्वान सिंह मरकाम को मिल रहा भारी जनसमर्थन, विधायक मरकाम भी हुए शामिल –
हम क्षेत्र की सर्वांगीण विकास एवं उन्नति के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे – विधायक मरकाम

कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। नगरीय निकाय चुनाव होते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समर्थित प्रत्याशी विद्वान मरकाम के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए गोंगपा सुप्रीमों एवं पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ग्राम पंचायत मड़ई एवं बंजारी पहुंचे। जहां उन्होंने गोंगपा के अधिकृत प्रत्याशी विद्वान मरकाम के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विद्वान मरकाम को जगह जगह भारी जनसमर्थन मिल रहा है, लगता जनता उन्हें इस बार अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आतुर है।

विधायक तुलेश्वर मरकाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी विद्वान मरकाम जी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने आए हैं, जहां क्षेत्र की जनताओं में भी काफी उत्साह देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि निश्चित ही यह चुनाव हमारे पक्ष है और रहेगा। वहीं विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम ने भी मीडिया को संबोधित किया और कहा हम माननीय विधायक जी के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भाई विद्वान मरकाम जी के लिए चुनाव प्रचार करने हेतु आएं हैं, उन्होंने कहा कि हम अवश्य ही यह चुनाव जीतेंगे और क्षेत्र की विकास में एक नई कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विद्वान मरकाम ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि आज मड़ई एवं बंजारी दोनों ग्राम पंचायतों में विधायक जी के साथ हमने जनसंपर्क किया है, मैं विधायक एवं विधायक प्रतिनिधि जी का सहृदय आभार ज्ञापन करना चाहता हूं कि इतनी व्यस्तता के बीच हमारे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रचार प्रसार हेतु अपना बहुमूल्य समय निकालकर आएं हुए हैं. विद्वान मरकाम ने आगे कहा कि हम पूरी तरह संकल्पित होकर क्षेत्र की विकास हेतु काम करेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें प्रथम चरण 17 फरवरी, द्वितीय चरण 20, एवं तृतीय चरण 23 फरवरी को मतदान होगा। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में 20 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. जिसे लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों एवं नेताओं ने दिन-रात एक कर दिया है, निरंतर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
