जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से चयन किए गए गोंगपा नेता राय सिंह मरकाम
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर गोंगपा ने अपनी कमर कस ली है। गोंगपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से गोंगपा के संभागीय संगठन मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ नेता श्री राय सिंह मरकाम को पार्टी ने क्षेत्र क्रमांक 11 से ना देकर उन्हें क्षेत्र क्रमांक 12 से चयनित किया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पोंड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत आने वाले सभी तीनों जिला पंचायत क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए मजबूत दावेदारों को चयनित किया है। गौरतलब है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी वरिष्ठ व कद्दावर नेता राय सिंह मरकाम की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें दूसरे क्षेत्र से मैदान में उतारने के लिए पार्टी ने फैसला लिया है। राय सिंह मरकाम एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं जिन्होंने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अनेक काम किया है। माना जाता है कि राय सिंह मरकाम ने विधानसभा चुनाव के समय में पार्टी को जिताने के लिए काफी मेहनत भी की है। मरकाम गोंगपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वे पार्टी एवं संगठन के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान राय सिंह मरकाम ने बताया कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है। मैं उसे दृढ़ता एवं संकल्पबद्ध के साथ काम करता रहूंगा। मरकाम आगे कहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला पंचायत चुनाव में अपनी दमखम के साथ उतरेगी और अवश्य ही जीतेगी।