April 29, 2025

जनपद सदस्य के लिए गोंगपा ने वरिष्ठ छात्र नेता संतोष मरावी को बनाया अपना अधिकृत प्रत्याशी –

जनपद सदस्य के लिए गोंगपा ने वरिष्ठ छात्र नेता संतोष मरावी को बनाया अपना अधिकृत प्रत्याशी –

कोरबा/ पसान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इसी बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 ( पुटीपखना ) से अपना अधिकृत प्रत्याशी वरिष्ठ छात्र नेता संतोष मरावी को चयन किया है।

जानिए संतोष मरावी कौन हैं –
संतोष मरावी एक शिक्षित युवा हैं, उन्होंने बिलासपुर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है और मरावी ने कानून की पढ़ाई में एल एल बी किया है। वे लंबे समय से सामाजिक कार्य करते हुए आ रहें हैं और वो काफी अनुभवी छात्र नेता रहें हैं। संतोष मरावी गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के प्रमुख विंग गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समेत कई बड़े पदों पर रहें। उन्होंने छात्रों के हित के लिए अनेक काम किया है। संतोष मरावी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुझे पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी नियुक्त किया है इसके लिए सर्व प्रथम पार्टी हाईकमान एवं वरिष्ठजनों का सहृदय आभार व्यक्त करता हूॅं। उन्होंने आगे कहा हमारा मुख्य उद्देश्य यह होगा कि हम शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने के साथ सभी समुदायों को सामाजिक न्याय दिलाना। मरावी ने कहा मेरा मानना है कि हम क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा कर वहां की समस्याओं से रूबरू होकर उसका समाधान करने हेतु संकल्पित रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *