
जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के भाजपा नेताओं ने सीएम साय एवं विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, दोनों माननीयों ने पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों को बधाई दीं –
कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के भाजपा नेताओं ने मुलाकात की. जहां सीएम साय ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित सदस्यों को सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं, वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

इस दौरान पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती माधुरी सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जाखड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष पसान श्री प्रताप सिंह मरावी, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री विजय दुबे, जनपद पंचायत सदस्य श्री आयुष तंवर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पसान श्री संदीप जाखड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।