
गोंगपा समर्थित प्रत्याशी जोशी लाल ने हरदेवा में रैली निकालकर चुनावी सभा को किया संबोधित –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र मातिन से अधिकृत प्रत्याशी जोशी लाल मरपच्ची ने मातिन जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदेवा में रैली निकालकर चुनावी सभा को संबोधित किया. जोशी लाल मरपच्ची को हरदेवा की जनता ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि वो मरपच्ची के पक्ष में मतदान करेंगे।

जहां जोशी लाल मरपच्ची ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व में रह जनपद सदस्य से बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास करूंगा, हरदेवा के मेरे परिवारजनों के लिए विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे, उन्होंने आगे कहा हम क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेंगे,इस दौरान उनके साथ भारी जनसमर्थन देखने को मिला।
बता दें इससे पहले जोशी लाल मरपच्ची ने मातिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सासिन में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और वहां भी आमजनों ने उन्हें जीताने के लिए आश्वस्त किया।
