
जोशीलाल मरपच्ची को मिल रहा अपार जनसमर्थन, ग्राम पंचायत सासिन में किया नुक्कड़ सभा –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के मातिन जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से गोंगपा समर्थित प्रत्याशी जोशी लाल मरपच्ची एवं उनके शुभचिंतक चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

इसी बीच चुनाव प्रचार करने के लिए जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सासिन पहुंचे, जहां उनके पक्ष में अपार जनसमर्थन देखने को मिला. जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने के आतुर है। जोशी लाल मरपच्ची ने नुक्कड़ सभा कर आम जन से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया, नुक्कड़ सभा में मौजूद सभी लोगों ने मरपच्ची को वोट देने हेतु आश्वस्त किया।
आपको बता दें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनपद पंचायत सदस्य मातिन क्षेत्र क्रमांक 15 से जोशी लाल मरपच्ची को अपना प्रत्याशी चयनित किया, वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र मातिन में 20 फरवरी को वोट डालें जाएंगे।
