April 29, 2025

योगेंद्र राजन ने फूंका चुनावी बिगुल, जनताओं के बीच लगातार पहुंच कर मांग रहे वोट –

योगेंद्र राजन ने फूंका चुनावी बिगुल, जनताओं के बीच लगातार पहुंच कर मांग रहे वोट –

कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार निरंतर जारी है, सभी राजनीतिक दलों के नेताओं एवं प्रत्याशियों ने चुनावी को अपने पक्ष करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थित प्रत्याशी योगेन्द्र राजन भी प्रतिदिन अपने जनपद क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। उनके चुनावी मैदान में होने से कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है, वे लंबे समय से समाज सेवक के रूप में काम करते आ रहे हैं। परन्तु इस बार चुनाव लड़ कर जनपद पंचायत सदस्य के रूप में समाज एवं क्षेत्रा वासियों को अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो यह चुनाव उनके लिए कितना बेहद और खास हो सकता है,

योगेन्द्र राजन एक प्रभावशाली युवा छात्र राजनीतिज्ञ हैं, वे लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय एवं चहेते हैं. लेकिन इस बार उनके लिए यह कदम कितना चुनौतीपूर्ण है, यह तो चुनाव में पता चलेगा। राजन ने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि हम जनपद पंचायत क्षेत्र  सिमगा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेंशनधारकों को उनके हक़ की चीजें उन्हें हम दिलाएंगे, योगेन्द्र राजन ने कहा हम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, हम अपने जनपद क्षेत्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करेंगे। उन्होंने कहा रही बात सामाजिक हितों की तो हम सभी ग्राम पंचायतों में सभी समुदायों के सामाजिक जागरूकता एवं कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिससे बच्चों एवं अन्य लोगों को नैतिकता के आधार पर उन्हें हर क्षेत्र में जानकारी हासिल हो सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *