गोंगपा के जनपद पंचायत सदस्य अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया –
कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पूरी दल-बल के साथ नामांकन भरा गया।

जिसमें निर्वाचन क्षेत्र पुटीपखना से संतोष मरावी, कर्री से इन्द्रप्रसाद आर्मो, पिपरिया से शांति मरावी, जटगा से नरेन्द्र कुसरो, मातिन से जोशीलाल मरपच्ची एवं रावा से सुमन विनोद आर्मो ने पर्चा दाखिल किया।

बता दें कि निर्वाचन क्षेत्र पुटीपखना, कर्री, पिपरिया, जटगा, मातिन एवं रावा क्षेत्र गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रभाव क्षेत्र माने जाते हैं। अब देखना यह कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने चुनावी रण में जीत हासिल कर पाती है या फिर किसी और के हाथ जाएगा।
