April 29, 2025

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का जिला स्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी का जिला स्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न


27/04/2025।गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला एमसीबी छत्तीसगढ का जिला स्तरीय बैठक गोंड समाज भवन इमली गोलाई मनेद्रगढ़ में हुआ। जिसमें संगठन के विस्तार,विगत  कार्यों की समीक्षा और आगामी सत्र के नए कार्य योजना को लेकर था। विगत वर्षों के मांग पत्रों का  विश्लेषण किया गया एवं आगामी समय छात्र छात्राओं को जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगो का आवाज बनकर उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक  पहुंचा कर निराकरण करने का प्रयास करेगा । शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ,संविधानिक  जनजागृति एवं आर्थिक विकास पर  बैठक में जोर दिया गया।  बैठक की अध्यक्षता वीर सिंह उईके जिला अध्यक्ष एमसीबी द्वारा किया गया ।

बैठक में मुख्य रूप से हंसवती श्याम प्रदेश अध्यक्ष छात्रा प्रकोष्ठ, रामनारायण पावले जिला उपाध्यक्ष, गोरेलाल मरकाम जिला सचिव,सुशीला मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां, अमोल पोया ब्लॉक अध्यक्ष केल्हारी अंचल श्याम ब्लॉक अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ मनेद्रगढ़, सुमन श्याम ब्लॉक उपाध्यक्ष केल्हारी, आसमानी कुसरो ब्लॉक महासचिव मनेंद्रगढ़, रामकुमार रवि ब्लॉक महासचिव केल्हारी, बहादुर सिंह पोया ब्लॉक सचिव केल्हारी एवं  अन्य ब्लॉक और पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *