
ग्राम पंचायत नवापारा में अबकी बार बड़ा उलटफेर लक्ष्मण सिंह कुसरो को मिला ग्राम पंचायत के उपसरपंच की कमान, अपने विरोधी प्रत्याशी को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की, समर्थकों में जमकर उत्साह व आतिशबाज़ी –
कोरबा। जिले के पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा वार्ड क्रमांक 08 के नवनिर्वाचित पंच श्री लक्ष्मण सिंह कुसरो ग्राम पंचायत नवापारा के उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं, श्री कुसरो के समर्थकों ने परिणाम घोषित होने के पश्चात जमकर आतिशबाज़ी की.
बता दें श्री लक्ष्मण सिंह कुसरो एक अनुभवी युवा राजनीतिज्ञ हैं, वे राजनीति के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं. श्री कुसरो पूर्व में 2020 के आम निर्वाचन में सरपंच चुनाव लड़ चुके हैं, परन्तु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वे वार्ड पंच पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे, जहां उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर पंच निर्वाचित हुए उसके पश्चात उन्होंने उपसरपंच निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया और उपसरपंच निर्वाचित हुए। श्री कुसरो ने उपसरपंच निर्वाचित होते ही कहा कि हम सब मिलकर ग्राम पंचायत नवापारा की विकास में नई जोश नई सोच तथा नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे, इस आधुनिकता की दौर में नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए निरंतर कटिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा श्रीमती मालती महेश मरकाम जी के नेतृत्व में हमारे ग्राम पंचायत नवापारा की तस्वीर बदलने की पूरी कोशिश रहेगी। श्री कुसरो ने आगे कहा मैं मेरे वार्ड की जनता सहित उन तमाम लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दीं है.