
ग्राम पंचायत पुटीपखना के नवनिर्वाचित सरपंच श्री चन्द्रप्रताप सिंह पोर्ते ने सभी वार्ड पंचों के साथ सरपंच पद की शपथ ली, सभी मतदाताओं जताया आभार –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। ग्राम पंचायत पुटीपखना के नवनिर्वाचित सरपंच श्री चन्द्रप्रताप सिंह पोर्ते ने अपने ग्राम पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. नवनिर्वाचित सरपंच श्री चन्द्रप्रताप सिंह पोर्ते एवं सभी नवनिर्वाचित पंचों ने ग्राम पंचायत पुटीपखना को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्प लिया । श्री पोर्ते ने कहा कि हम ग्राम पंचायत पुटीपखना की महान जनताओं का धन्यवाद करते हैं, जो लोकतंत्र की रक्षा में अपना महत्ति भूमिका अदा की है । सभी नवनिर्वाचित पंचों एवं सरपंच से एक साथ ग्राम पंचायत की प्रगति के लिए काम करने के लिए प्रयासरत रहने के लिए संकल्प लिया।