
पोंड़ी उपरोड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच सहेत्तर सिंह राज ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ –
कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच श्री सहेत्तर सिंह राज ने ग्राम पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के नवनिर्वाचित पंचों के साथ सरपंच पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हम ग्राम पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा की विकास में नई कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार हैं, निश्चित ही ग्राम पंचायत की विकास में यह हमारे लिए महत्वपूर्ण कदम होगा. इस अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री विद्वान सिंह मरकाम सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।