
ग्राम पंचायत नवापारा के सरपंच प्रत्याशी अंगेश्वरी पोर्ते कर रहे हैं धुआंधार प्रचार –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा से सरपंच प्रत्याशी अंगेश्वरी पोर्ते लगातार लोगों घर घर जाकर अपने पक्ष मतदान करने के लिए अपील कर रही हैं. जनता भी उन्हें वोट देने हेतु आश्वस्त कर रही है। वे ग्राम पंचायत नवापारा के सभी वार्डों में जा जाकर प्रचार प्रसार कर रही हैं, वे पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं हैं। अंगेश्वरी पोर्ते ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम ग्राम पंचायत नवापारा के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, यहां की मूलभूत सुविधाओं को ग्राम पंचायत जन जन तक पहुंचाना, हमारा उद्देश्य है, उन्होंने कहा यह चुनाव हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे। वहीं अंगेश्वरी पोर्ते के पति बाल सिंह पोर्ते एक वरिष्ठ समाज सेवक के रूप में काम कर रहे हैं और वे पूर्व में पंच पद हेतु पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं, परन्तु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

बाल सिंह पोर्ते ने भी मीडिया वार्ता की और कहा हम ग्राम पंचायत नवापारा की समुचित विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं, हमें पूरा विश्वास है कि यह चुनाव हम जीतेंगे, नवापारा की जनता इस बार बदलाव चाहती है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव होते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी जोर पकड़ लिया है, और लगातार प्रचार प्रसार जारी है, प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।