समाज हित एवं बुनियादी सुविधाओं पर काम करने के लिए संकल्पित रहेंगे – चन्द्रपाल सिंह कंवर

कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक से बढ़कर एक प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़रूमुड़ा में इस बार चुनावी सरगर्मी बदलती नज़र आ रही है. क्योंकि इस वर्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी चन्द्रपाल सिंह कंवर ग्राम पंचायत गुड़रूमुड़ा से सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।
आपको बता दें चन्द्रपाल सिंह कंवर आदिवासी कोटे बड़े एवं युवा चेहरे हैं, वे सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं और वे लगातार समाज हित के लिए काम करते रहते हैं. कंवर लंबे समय से समाज से जुड़कर सामाजिक सांस्कृतिक हितों के लिए काम कर रहे। उन्होंने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को उच्च स्तर पर उठाने का काम किया है और वो छत्तीसगढ़ के फेफड़ा कहे जाने वाले हसदेव अरण्य को बचाने हेतु उन्होंने पदयात्रा भी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चन्द्रपाल सिंह कंवर के लिए चुनावी रास्ता और भी दिलचस्प हो सकता है, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम ग्राम पंचायत गुड़रूमुड़ा के सर्वांगीण विकास करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं, यहां की समस्याओं से रूबरू होकर जितना भी बुनियादी सुविधाएं हैं उन सब को पूर्ण करने का काम करेंगे। चन्द्रपाल सिंह कंवर ने आगे कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम निश्चित ही यह चुनाव बड़े अंतर से जीतेंगे।