April 28, 2025

महिला वर्ग के लिए इस बार ग्राम पंचायत नवापारा की सीट हुई आरक्षित, पूर्व सरपंच महेश मरकाम के पत्नी मालती मरकाम बने सरपंच प्रत्याशी-

हमारे ग्राम पंचायत नवापारा को उच्च शिखर पर ले जाएंगे – मालती महेश मरकाम

कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में इस बार महिला वर्ग के लिए सीट आरक्षित है. जिसमें पूर्व में सरपंच रहे, महेश मरकाम के पत्नी एवं वरिष्ठ समाज सेविका मालती महेश मरकाम को चुनावी मैदान उतारा गया है. मालती महेश मरकाम को नारियल का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। वे लगातार ग्राम पंचायत में घर घर जाकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने के लिए निवेदन कर रहे हैं. और जनता भी उन्हें जीत दिलाने हेतु आश्वासन दे रही है।

गौरतलब है कि सरपंच प्रत्याशी  मालती मरकाम के पति महेश मरकाम पूर्व सरपंच रह चुके हैं. उन्होंने सरपंच रहते अनेक विकास कार्यों को धरातल पर कराया और वे लगातार पांच वर्ष तक जनसंपर्क में रहे हैं। इस बार महिला वर्ग के सीट आरक्षित होने के कारण उन्हें अपने पत्नी को चुनावीं मैदान में उतारना पड़ा। सूत्रों के माने तो ऐसे में उनके पत्नी के लिए चुनावी राह और आसान एवं दिलचस्प हो सकता है। मालती महेश मरकाम ने मीडिया वार्ता के दौरान बताया कि मेरे पति और देवतुल्य जनता की आर्शीवाद से मैं चुनावी मैदान में उतरीं हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि ग्राम पंचायत नवापारा की देवतुल्य जनता मुझे अपना आर्शीवाद देगी. उन्होंने आगे कहा कि हम आगे ग्राम पंचायत नवापारा की विकास में चार चांद लगाने हेतु संकल्पित रहेंगे। वहीं उनके पति और पूर्व सरपंच महेश मरकाम ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत की जनता समझदार है, उन्हे पता है कि वो किसे वोट करेंगे। हमने बीते पांच वर्षों में ग्राम पंचायत नवापारा की तस्वीर बदलने की पूरी कोशिश की है, उन्होंने कहा अगर इस बार भी जनता हमें मौका देगी मुझे पूर्ण विश्वास है, और हम ग्राम पंचायत नवापारा को निरंतर प्रगतिमान बनाते रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *