April 28, 2025

गोंगपा युवा मोर्चा का जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न, सोनू श्याम बोले –  “वन टू टेन फार्मूला पर काम करना अति आवश्यक”

गोंगपा युवा मोर्चा का जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न, सोनू श्याम बोले –  “वन टू टेन फार्मूला पर काम करना अति आवश्यक”

10/04/2025। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा कल जिला स्तरीय बैठक उदयपुर के ग्राम डूमरडीह में रखा गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुईं, जैसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा का विस्तार, आगामी चुनावों में पार्टी का रणनीति एवं गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी द्वारा बताएं गए वन टू टेन फार्मूला को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर चर्चा हुईं। गोंगपा युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सोनू रावेन श्याम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने अपनी वक्तव्य में कहा कि हम सभी क्षेत्रों में पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए मरकाम दादा जी द्वारा बताया गया वन टू टेन फार्मूला पर अति आवश्यक रूप से काम करना पड़ेगा, जिससे हम युवाओं तक पहुंचकर उनसे जुड़कर सामाजिक सांस्कृतिक हितों के लिए पार्टी में जुड़ने हेतु आह्वान करेंगे।

बैठक में गोंगपा जिला अध्यक्ष सरगुजा नवल सिंह वरकड़े, गोंगपा ब्लॉक अध्यक्ष रामजीत आरमोर, जीतनराम उईके, मनबोध मरकाम, बिहारी सिंह नेताम, समल सिंह अर्मों, मनोहर सिंह उईके, महेश कुसरो, नोखेलाल उईके, शिवप्रसाद कुसरो,मानसाय कुसरो, देवत सर्वे, दिलसाय पावले, धनसाय पोर्ते, सुंदरी सिंह टेकाम सहित महिला मोर्चा एवं अन्य कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *