1फरवरी को गोंगपा के अधिकृत प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सियासी पारा भी चढ़ गया है। वहीं सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहें हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के अलग अलग जनपद क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों का अधिकृत ऐलान कर दिया है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11, 12, 13,14, 15 एवं 16 के अधिकृत प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए कल यानी 1 फरवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय पहुंचेंगे।
बता दें जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15, एवं 16 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मजबूत पकड़ रखतीं है। जहां गोंगपा दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।