
सरपंच प्रत्याशी परमेश्वरी सुरेश मरावी जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं, मानिकपुर की जनता उन्हें सेवक चुनना चाहती है –
पोंड़ी उपरोड़ा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी बदलती नज़र आ रही है, जहां एक ओर आज पंचायत चुनाव के प्रथम चरण हेतु वोट डाला गया है. आगामी 20 फरवरी को द्वितीय चरण के लिए वोट होगा, वहीं द्वितीय चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गई है। इसी बीच पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर से सरपंच प्रत्याशी परमेश्वरी सुरेश मरावी ने भी चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

वे लगातार लोगों घर घर जाकर जनसमर्थन जुटा रही हैं, जनता भी उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए चुनावी सभाओं में आश्वासन दे रही है। परमेश्वरी सुरेश मरावी ने पत्रकार वार्ता के बीच बताया कि हम ग्राम पंचायत मानिकपुर की जनता से अपील करते हैं कि इस बार मुझे मौका दिया जाना चाहिए,ताकि मैं पंचायत को नयी शिखर ले जा सकूं।

उन्होंने आगे कहा हमारी प्राथमिकता मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, बिजली,पानी तक ही सीमित नहीं है, हमारी उद्देश्य में यह भी शामिल हैं कि हम सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से नयी चेतना जागरुकता को बढ़ावा देना, ताकि लोग लोकतंत्र की महत्ति भूमिका को करीब से समझ पाएं।
आपको बता दें कि परमेश्वरी सुरेश मरावी एक वरिष्ठ समाज सेविका रहीं हैं, उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में कांच का गिलास छाप आवंटित हुआ है, इसलिए मानिकपुर की जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि व सेविका चुनाव चुनना चाहती है।
