
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मानिकपुर से सरपंच पद पर जनताओं का मिल रहा भरपूर जनसमर्थन –
कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर ग्राम पंचायतो मे चुनावी सरगर्मी दिखने लगी है क्योंकि सरपंच पद के लिए नए नए चेहरे सामने आ रहे हैं, खास तौर पर युवा वर्ग इस बार ज्यादा सामने हैं क्युकी युवाओं की भूमिका हर क्षेत्र मे अहम मानी जाती है, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत मानिकपुर के सरपंच पद के लिए परमेश्वरी सुरेश मरावी चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उन्होंने ग्राम वासियों से कांच का गिलास छाप चुनाव चिन्ह में वोट करने की अपील की है सुरेश मरावी नें कहा की ग्राम मे विभिन्न समस्या हैं जिसके निराकरण के लिए शीर्ष नेताओं द्वारा ध्यान नहीं दिया गया कई मुलभूत सुविधाओं से वँचित गांव के सर्वांगीण विकास के लिए वे चुनाव लड़ रहे हैं। विकास करने “घोषणा नहीं यह वचन पत्र है” नामक पत्र भी प्रचार प्रसार में सामने आया है, के माध्यम से साथ ही विकास करने पंचायत के जनताओं को आश्वासन भी दिया गया है।

ग्राम पंचायत मानिकपुर के सरपंच प्रत्याशी परमेश्वरी सुरेश मरावी को कांच का गिलास छाप चुनाव चिन्ह मिला है, उन्हें जनता भी जिताने के लिए आश्वासन दे रही है।
बता दें इससे पूर्व में यह सीट मुक्त आरक्षित हुआ था, जिसमें श्री मनोहर श्रोते सरपंच रह चुके हैं. इस बार महिला वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट से युवा प्रत्याशी परमेश्वरी सुरेश मरावी चुनावी मैदान में हैं। मरावी ने मीडिया वार्ता के दौरान बताया कि हम अपने पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे, उन्होंने कहा निश्चित ही यह आम चुनाव हम जीत रहे हैं। मरावी ने आगे कहा इस बार चुनावी माहौल हमारे पक्ष में हैं, हम सभी के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध रहेंगे।

Be First to Comment