
रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश कुमार नाग ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रदान किया प्रमाण पत्र –
कोरबा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज तीसरा एवं आखिरी चरण के लिए वोट डालें जा चुके हैं, वहीं दूसरा चरण में मतदान हुआ. उसमें समस्त नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जहां पोंड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत आने वाले तीनों जिला पंचायत क्षेत्रों के नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जिनमें से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती शांति मरावी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से श्री विद्वान सिंह मरकाम वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से डॉ पवन कुमार सिंह शामिल हैं।