
जनपद सदस्य प्रत्याशी व युवा समाज सेवी जोशी लाल मरपच्ची ने अपने परिवार के साथ वोट डाला, सभी लोगों से मतदान करने की अपील की –
पोंड़ी उपरोड़ा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज दूसरा चरण के मतदान हो रहा है, वहीं पोंड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में वोट डालें जा रहें.

जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी व युवा समाज सेवी श्री जोशी लाल मरपच्ची ने अपने परिवार के साथ ग्राम घुमानीडांड़ मतदान केंद्र में मतदान कर सभी से वोट करने के लिए अपील किया है। उन्होंने मीडिया वार्ता कर बताया कि हम सभी को लोकतंत्र के महापर्व पर अवश्य ही भाग लेना चाहिए एवं सभी लोग अपार संख्या में मतदान करने का प्रयत्न करेंगे।