
कटघोरा: निकाय चुनाव में कांग्रेस का शानदार वापसी, राज जायसवाल निर्वाचित हुए अध्यक्ष –
कोरबा/कटघोरा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम घोषित किए जा रहे हैं, जहां सभी लोगों का नज़र चुनावीं परिणाम का इंतजार करने में लगे हुए हैं. जहां एक ओर कटघोरा नगर पालिका परिषद में पूरी तरह चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है। कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल 554 वोट से जीत दर्ज कर कांग्रेस को कटघोरा नगर पालिका में शानदार वापसी कराई। वहीं भाजपा प्रत्याशी आत्मानारायण पटेल को हार का सामना करना पड़ा. कटघोरा नगर पालिका में कुल 15 वार्ड है जिसमें से 05 पर भाजपा एवं 09 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते वहीं एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज किए हैं, निकाय चुनाव में भाजपा को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।