Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पेड्डाकोरमा इलाके में एक बार फिर नक्सलियों की हैवानियत देखने को मिली है। नक्सल नेता वेल्ला और उसकी टीम ने तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है। मृतकों में एक छात्र और दो अन्य लोग शामिल हैं। इस हमले में नक्सलियों ने सात अन्य ग्रामीणों को भी बेरहमी से पीटा है जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग खौफ में जी रहे हैं।
नक्सलियों द्वारा मारे गए जिन तीन ग्रामीणों की पहचान झिंगू मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माडवी के रूप में हुई है, उनके शवों को सुरक्षाबलों ने मौके से बरामद किया। इसके बाद शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही परिजनों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा। यह नक्सली हमला सुरक्षा बलों के लिए एक और चुनौती बनकर सामने आया है।

इंटेलिजेंस पर फिर उठे सवाल, नक्सली ले रहे बदला
इस घटना के बाद एक बार फिर खुफिया एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों द्वारा कई बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया गया है। ऐसे में नक्सली बौखलाए हुए हैं और गांववालों को निशाना बनाकर अपना डर कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। कभी पुलिस को घेरकर हमले कर रहे हैं तो कभी मासूम ग्रामीणों की जान लेकर अपने होने का अहसास करा रहे हैं। ये घटनाएं बताती हैं कि नक्सली अब हताशा में बेकसूर लोगों पर हमला कर रहे हैं।
आंध्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर चल रहा बड़ा ऑपरेशन
वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक बड़ा नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन में आंध्र की ग्रेहाउंड फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में ग्रेहाउंड ने नक्सली जोनल कमेटी सदस्य गज्राला रवि और गढ़चिरौली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली चालपति की पत्नी अरुणा को मार गिराया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ की डीआरजी ने भी कई नक्सली नेताओं को मुठभेड़ में ढेर किया था।