
युवा समाज सेवक चन्द्रप्रताप सिंह पोर्ते पुटीपखना से सरपंच चुनें गए –
कोरबा/ पोंड़ी उपरोड़ा। जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत पुटीपखना से युवा समाज सेवक श्री चन्द्रप्रताप सिंह पोर्ते ने भारी मतों से जीत दर्ज कर ली है. पोर्ते पूर्व में सरपंच प्रतिनिधि रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पुटीपखना की जनता ने जो भरोसा मुझ पर किया है,उसे मैं कभी भूला नहीं सकता है. मैं सभी मतदाताओं एवं जनताओं का हार्दिक दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, चन्द्रप्रताप सिंह पोर्ते ने कहा हम सभी मिलकर जुलकर ग्राम पंचायत पुटीपखना की विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे।
