April 29, 2025

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है

📢 महत्वपूर्ण सूचना:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 23 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे) आवेदन करने की अंतिम तिथि है। समय पर आवेदन करें और देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों में दाखिले का मौका प्राप्त करें।


महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू: 24 दिसंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2025
  • आवेदन सुधार की तिथि: 26 से 28 जनवरी 2025
  • परीक्षा तिथि: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹800/-
  • एससी / एसटी: ₹650/-
  • भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

पात्रता और आयु सीमा (31 मार्च 2025 तक)

  • कक्षा 6:
    • कक्षा 5 उत्तीर्ण
    • जन्मतिथि: 01/04/2013 से 31/03/2015
    • आयु: 10 से 12 वर्ष
  • कक्षा 9:
    • कक्षा 8 उत्तीर्ण
    • जन्मतिथि: 01/04/2010 से 31/03/2012
    • आयु: 13 से 15 वर्ष

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  1. बच्चे की फोटो
  2. बच्चे का सिग्नेचर
  3. बच्चे का बायां हाथ का अंगूठा चिन्ह
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड (बच्चे और माता-पिता का)
  6. स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  7. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

यह सभी दस्तावेज़ आवेदन के समय अपलोड करने के लिए तैयार रखें। सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज़ सही और स्पष्ट रूप से स्कैन किए गए हों, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या न आए।


कैसे करें आवेदन?

  1. आधिकारिक वेबसाइट: https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं।
  2. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  3. शुल्क का भुगतान करें।

संपर्क सहायता

आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या या घर बैठे फॉर्म भरवाने के लिए , 9575824858 पर संपर्क करें।

जटगा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा में प्रसूति महिलाओं को उनके मूलभूत अधिकार से किया जा रहा वंचित

जटगा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा में प्रसूति महिलाओं को उनके मूलभूत अधिकार से किया जा रहा वंचित

कोरबा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा में प्रसव कराने के लिए आने वाले मातृशक्तियों को दिया जा रहा भोजन वितरण सूची में तीन टाइम नाश्ता और दो टाइम भोजन का विवरण का बोर्ड लगाया गया है जो शासन द्वारा प्रसूता महिलाओं को दिया जाता है लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा इसका पालन न करते हुए सिर्फ दो टाइम भोजन दिया जा रहा है, जबकि प्रसूता महिलाओं को अपने नाश्ता का व्यवस्था खुद से करना पड़ रहा है । अगर जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे तो सभी लाभांवित गर्भवती महिलाओं को उनका हक मिल सकता है। शिक्षा के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भोले भाले लोगों को उनके मूलभूत अधिकार से वंचित न करें।

वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक़ जिसमें एक युवक बता रहा है कि ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा में प्रसूति महिलाओं को जो स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से नास्ता और भोजन दिया जाता है। उसका सूची लगा हुआ है, जो शासन का योजना है उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा के द्वारा हनन किया जा रहा है। वीडियो में बेड पर बैठी हुई एक महिला मरीज ने कहा लिखा हुआ सूची में है उसमें से कुछ नहीं मिला है। वही एक और महिला मरीज ने कहा मैं दुकान से नास्ता लाएं हैं। वही एक और महिला मरीज ने तो कहा कि यहाँ ठण्डा भोजन दिया गया है। वीडियो में युवक ने सभी महिलाओं व मरीजों को पूछ रहा कि गलत बर्ताव एवं आपके अधिकारों के साथ हुआ हनन के खिलाफ आप शिकायत के लिए तैयार हैं या नहीं।

छठवें दिन कटघोरा से बिलासपुर के लिए प्रस्थान हुआ हसदेव बचाओ न्याय अधिकार पदयात्रा

छठवें दिन कटघोरा से बिलासपुर के लिए प्रस्थान हुआ हसदेव बचाओ न्याय अधिकार पदयात्रा

संवाददाता – अनिल पोया

कोरबा। हसदेव अरण्य बचाव न्याय अधिकार पदयात्रा हरिहरपुर से निरंतर जारी है, यह न्याय अधिकार पदयात्रा 6 वॉं दिन कटघोरा नगर से न्यायधानी बिलासपुर के लिए प्रस्थान हुआ। इस दौरान मीडिया से पदयात्रियों ने चर्चा भी किया, पदयात्री व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हम लोगों का पदयात्रा हसदेव अरण्य को बचाने के लिए निरंतर चल रहा है, उन्होंने आगे कहा जल जंगल जमीन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। शर्मा ने आगे कहा हमारा पदयात्रा 20 दिसम्बर को न्यायधानी बिलासपुर में प्रवेश करेगी और दूसरे यानि 21 दिसम्बर को हम उच्च न्यायालय में अपना अधिकार की लड़ाई के लिए जाएंगे। पदयात्री निर्मला नायक ने कहा हम हसदेव अरण्य को बचाने हेतु पदयात्रा कर रहे हैं, उन्होंने आगे कहा हम सभी मानव समाज को जागरूक कर रहे हैं कि हसदेव अरण्य को बचाना हमारे लिए अति आवश्यक है। पदयात्रा में जागरूक जन छत्तीसगढ़ व जनता सरकार मोर्चा के सदस्य मनोज मरावी भी शरीक़ हुए, उन्होंने कहा सोयी हुई सरकार और यहाँ की न्याय व्यवस्था को जागृत करने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। मरावी ने आगे कहा सर्व जनमानस के हितों की लड़ाई और इसमें हम सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। इस दौरान पदयात्री उपेन्द्र कुमार, पदयात्री दुर्गेश लहरे, अनिल पोया, नेहरू महंत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहें।