April 29, 2025

बस हुआ हादसे का शिकार सड़क किनारे खेत में जा उतरी, सभी यात्री सुरक्षित –

Source  of image- social  mediaबस हुआ अनियंत्रित

बस हुआ हादसे का शिकार सड़क किनारे में जा उतरी, सभी यात्री सुरक्षित –

कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। कोरबा एवं पेंड्रारोड मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गया, घटना होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख – पुकार करने लगे, अचानक हुई इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.


जानकारी के मुताबिक बस पेंड्रारोड से कोरबा आ रही थी, तभी अचानक जटगा के समीप  उसका पट्टा टूट गया. फिर बस अनियंत्रित होकर खेत में जा उतरी लेकिन बस पलटने से बच गई, बड़ा हादसा होते होते टल गया. यात्रा कर रहे यात्रियों में से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे सवार थे, दुर्घटना के बाद सुरक्षित यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया तथा यात्रियों के लिए दूसरी बस कोरबा पहुंचाने के लिए इंतजाम की गई .

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *