Bilaspur News: बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की सव गली में रविवार को एक नशे में धुत चौकीदार ने सड़क पर जमकर आतंक मचाया। चौकीदार ने नशे की हालत में बिना अनुमति के अपनी मालकिन की कार उठा ली और सड़क पर इधर-उधर टकराते हुए कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान गली में खेल रहे बच्चे और एक गर्भवती महिला बाल-बाल बच गए। लोगों में गुस्सा तब और भड़क गया जब यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और फिर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कार लेकर निकल पड़ा चौकीदार, टकरा गया कई वाहनों से
जानकारी के अनुसार रामजाने नाम का युवक जूनाबिलासपुर में रहने वाले नामदेव परिवार में चौकीदार की नौकरी करता है। रविवार को उसने शराब के नशे में अपनी मालकिन शिखा नामदेव की ईऑन कार बिना बताए निकाल ली और सव गली की ओर निकल गया। नशे की हालत में उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। गली में खड़े लोग और बच्चे घबरा गए। वहीं एक गर्भवती महिला जो पास से गुजर रही थी वह भी बमुश्किल खुद को बचा पाई। यह पूरा वाकया सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
मालकिन ने बीच सड़क पर बरसाए थप्पड़, भीड़ ने भी की धुनाई
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पहले तो मोहल्लेवालों ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद जब मालकिन शिखा नामदेव मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने बीच सड़क पर सबके सामने अपने चौकीदार पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकीदार दोनों गालों को पकड़कर नीचे बैठा है और मालकिन बार-बार उसके बाल खींचते हुए थप्पड़ मार रही हैं। लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो बनाने पर भड़की महिला, पुलिस में शिकायत नहीं
जब लोगों ने महिला की अपने चौकीदार को पीटने की वीडियो बनानी शुरू की तो वह भड़क गईं। उन्होंने गुस्से में कहा – “और वीडियो बनाओ, अगर यही हरकत तुम्हारे घर का कोई करता तो क्या तब भी वीडियो बनाते? इंसानियत भी कोई चीज होती है। माहौल मत बिगाड़ो।” इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि कोई शिकायत करता है तो पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। वहीं आरोपी चौकीदार ने कहा है कि जिन वाहनों को उसने नुकसान पहुंचाया है, वह उनकी मरम्मत करवाएगा।