April 29, 2025

बीजापुर जिले में कल नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि

बीजापुर जिले में कल नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि |

छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले में कल नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर लिखा है, मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कल बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान सहित एक वाहन चालक शहीद हो गए। आज दंतेवाड़ा पहुंच, हमारे वीर जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा यह कायराना हमला न केवल हमारे जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है।

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे। श्री साय ने आगे कहा किसी भी हाल में हिंसा और आतंक को सहन नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति स्थापित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मार्च 2026 तक प्रदेश में नक्सलवाद समाप्त होकर ही रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *