भव्य आराध्या सेवा समिति के माध्यम से समिति के द्वारा बच्चे को फ्री कंप्यूटर शिक्षा,वंचितों को सहायता जो हमसे हो पाए और पर्यावरण सरक्षण को बढावा देना, समिति के बच्चो को डिजिटल साक्षरता प्रदान कर उन्हें आत्मा निर्भर बनाने की दिशा में कार्य करना, भव्य आराध्य सेवा समिति गरीब बच्चो को सही सिक्षा दीक्षा देने का कार्य करते है जिससे बच्चो का आने वाले भविष्य उनका उज्जवल हो जिससे आत्मम निर्भर हो कर सभी कार्य कर सके, आपका छोटा सा योगदान किसी के भविष्य बाबाने में मदत कर सकता है, या हमसे ऊपर दिया गया काम को भी करवा के हमारी समिति का मदत कर सकते है आइए, इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें और समाज को बेहतर बनाने में योगदान दें।
हमारा कार्य
1 आधार कार्ड में पति का नाम पिता का नाम पता सुधार करना
2 पैन कार्ड नया बनाना या सुधार कार्य करवाना
3 सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाना
4 मतदाता पहचान पत्र(voter id) बनवाना या उसमे किसी भी प्रकार का सुधार कार्य करवाना जैसे- नाम पिता का या पति का नाम पता बदलवाना या वोटर id transfer करना
5 सरकारी योजना का फॉर्म भरवाना
6 वाहन बिमा कार्य जैसे- bike,car,tractors,bus,jcp,truck,
ये सभी कार्य भव्य आराध्य सेवा समिति द्वारा किया जाता है
=) भव्य आराध्य सेवा समिति से जुड़े| हमें काम दे कर समाजसेवा में भाग ले| आपका कार्य भी पूर्ण होगा और आप पूण्य के भागीदारी भी बनेंगे
अगर आप स्वेक्षा के दान देना चाहते है तो निचे दिए गए बारकोर्ड को स्कैन कर के दान दे सकते है भव्य आराध्य समिति में अपना योगदान दे सकते है ||
