
बांकीमोंगरा में शपथ ग्रहण समारोह के बीच कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन –
कोरबा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी तरह सम्पन्न हो चुका है, जहां सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुका है. वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले के बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत का शपथ ग्रहण समारोह पोस्टर में फोटो ना होने पर कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों ने इसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
