
ग्राम पंचायत ईरफ से सरपंच प्रत्याशी अमृता कंवर का निधन –
कोरबा/पाली। जिले के पाली विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ईरफ से सरपंच प्रत्याशी अमृत कंवर का निधन हो गया है, उनका अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें बिलासपुर मार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबियत और खराब हो गई. उसके तुरंत बाद अमृता कंवर को मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
दरअसल ग्राम पंचायत ईरफ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अमृता कंवर सरपंच प्रत्याशी थे।